![विवादित बयान पर बाबा रामदेव के खिलाफ वारंट, 14 जून को कोर्ट में पेशी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9e877282dace50cd27c947d0995fef3c.jpg)
विवादित बयान पर बाबा रामदेव के खिलाफ वारंट, 14 जून को कोर्ट में पेशी
रोहतक जिला एवं सत्र न्यायालय ने योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। बाबा रामदेव पर पिछले साल रोहतक में आयोजित सद्भावना सम्मेलन में विवादित बयान देने का आरोप है।