![आस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली को स्तरहीन और अहंकारी कहा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0e923633af8af5fc15d59b9e9193c771.jpg)
आस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली को स्तरहीन और अहंकारी कहा
बेहद तनाव के बीच खेली गई टेस्ट श्रृंखला के खत्म होने के बाद आस्टेलियाई क्रिकेटरों से अब दोस्ती नहीं वाले विराट कोहली के बयान पर आस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय कप्तान पर हमला बोलते हुए उन्हें स्तरहीन और अहंकारी बताया।