देवसेना ने छोड़ा बाहुबली का साथ
बाहुबली बने प्रभास और देवसेना बनी अनुष्का शेट्टी का खुमार अब तक दर्शकों के दिमाग से उतरा नहीं है। दोनों के बीच की केमेस्ट्री को निर्माता-निर्देशक आगे भी भुनाना चाहते थे, पर देवसेना तो देवसेना है उन्होंने इस मंसूबे पर पानी फेर दिया है।