1994 में अक्षय ने श्री देवी के साथ एक फिल्म की थी, 'मेरी बीवी का जवाब नहीं', लेकिन इसकी शूटिंग पूरी नहीं हो पाई थी और दस साल बाद इसे बिना क्लाइमैक्स के ही रिलीज कर दिया गया। अक्षय ने कॉफी विद करन के एक एपिसोड में यह बात बताई थी।
जब बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में टकराती हैं तो सबसे बड़ा सवाल होता है, कमाई कौन करेगा। कमाई का तो पता नहीं पर दर्शक डैडी के बजाय पोस्टर बॉएज देखना ज्यादा पसंद करेंगे यह कहा जा सकता है।
इसी हफ्ते रीलिज होने वाली फिल्म पोस्टर बॉय का सब्जेक्ट बोल्ड है यह तो ट्रेलर देख कर ही समझ आ रहा है। खबर यह नहीं है, खबर यह है कि इस फिल्म में सिर्फ एक कट लगा है। यानी फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने संस्कार की ठेकेदारी छोड़ दी है।