शुरुआती मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच अब अपनी जीत की लय बरकरार रखी है। मंगलवार को हुए मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरविल्स को पांच विकेट से हराकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है।
आईपीएल आठ के मैच में सोमवार को चेन्नई सुपरकिग्स ने राॅयल चैलेंजर्स बेंगलूर को २४ रन से हरा दिया। चेन्नई सुपरकिग्स ने राॅयल चैलेजर्स को १४९ रन का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में रॉयल चैलेजर्स दस विकेट खोकर १२४ रन ही बना गया। चैलेजर्स की ओर से विराट कोहली ने ४८ और दिनेश कार्तिक ने २३ रन की पारी खेली। जबकि डिविलयर्स ने २१ रन बनाए।
राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को आईपीएल मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को १४ रन से हरा दिया। दिल्ली डेयरडेविल्स ने बेहतर शुरुआत की इसके बावजूद जल्दी जल्दी अपना विकेट गवा दिया। दिल्ली डेयरडेविल्स २० ओवर में सात विकेट गवाकर १७५ रन ही बना पाया।
अंबाती रायुडू के नाबाद अर्धशतक के बाद मिशेल मैक्लीनागन की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के मैच में राजस्थान रायल्स को आठ रन से हरा दिया।
कर विशेषज्ञों ने कहा है कि वित्त मंत्री अरूण जेटली की विदेशी कंपनियों की कुछ आय पर मैट में छूट की घोषणा से विदेशी कंपनियों को राहत जरूर मिली है लेकिन सरकार को पिछले बकाये के लिए कर संधि लाभों के बारे में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
अमेरिका में तीन भारतीयों ने यह आरोप कबूल कर लिए हैं कि उन्होंने अपने संचालन वाले स्कूल के लाभ के लिए छात्र वीजा और वित्तीय सहायता फर्जीवाड़े की साजिश की थी।
आईपीएल के आठवें संस्करण के 30वें लीग मैच में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राईड्स ने दो दफा चैंपियन रहे चेन्नै सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। कोलकाता नाइट राईड्स की ओर से रॉबिन उथप्पा ने तेज बैटिंग की और 58 गेंदों में 80 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने भी धुंआधार पारी खेली। उन्होंने मात्र 32 गेंदों में 59 रन लिए।
वेस्टइंडीज के रहस्यमयी सुनील नारायण को बुधवार को तब करारा झटका लगा जब उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग सहित बीसीसीआई के सभी मैचों में ऑफ स्पिन करने से प्रतिबंधित कर दिया। यही नहीं भविष्य में ऐसी गेंद करने पर उन्हें निलंबन झेलना होगा।
आस्टेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की अगुवाई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन और विराट कोहली की कप्तानी पारी की मदद से रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने आईपीएल आठ के एकतरफा मुकाबले में राजस्थान रायल्स को 23 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त दी।