![नोटबंदी की सलाह देने वाले बोकिल बोले, सही से नहीं हुआ क्रियान्वयन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4973bc34871f97a0dce4c438688cdf1e.jpg)
नोटबंदी की सलाह देने वाले बोकिल बोले, सही से नहीं हुआ क्रियान्वयन
पुणे स्थित थिंकटैंक अर्थक्रांति के संस्थापक अनिल बोकिल ने कहा है कि बिना समुचित तैयारी के नोटबंदी का कदम उठाया गया है। बोकिल का मानना है कि इस अच्छे प्रयास का सही से क्रियान्वयन नहीं किया गया।