एक अदा के साथ अपनी पिस्टल दिखा कर ‘माय नेम इज बॉन्ड। जेम्स बॉन्ड’ कहने वाले जेम्स बॉन्ड के दिन शायद बदलने वाले हैं। जेम्स बॉन्ड श्रृंखला की फिल्में बनाने वाले निर्माता हैरी साल्ट्जमैन की बेटी मेरी साल्ट्जमैन ने बॉन्ड के स्टेज शो के अधिकार खरीद लिए हैं। खबर है कि मेरी जल्द ही जेम्स बॉन्ड के म्यूजिकल शो को ले कर आएंगी।
बिट्टू शर्मा के नाम से टीवी पर चर्चित हो चुके कपिल शर्मा का कुनबा अब कुछ कुछ दिन नजर नहीं आएगा। हालांकि खबर आई है कि कपिल नासाज हैं सो कुछ दिन टीवी से ब्रेक लेंगे। लेकिन यदि कपिल शो नहीं करेंगे तो उनकी टीम यानी कुनबा भी जाहिर सी बात है टीवी पर नहीं आएगा।