![जीएसटी से ‘टैक्स टेररिज्म’ फैला रही मोदी सरकार: कांग्रेस](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f83b5f7c34950d7f7b70f0760e9fa791.jpg)
जीएसटी से ‘टैक्स टेररिज्म’ फैला रही मोदी सरकार: कांग्रेस
जीएसटी को लागू करने के लिए 30 जून की रात को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में होने जा रहे सरकार के मेगा शो में कांग्रेस भाग लेगी या नहीं पार्टी इस पर बुधवार को फैसला लेगी। साथ ही कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार टैक्स टेररिज्म फैलाने के लिए जीएसटी का इस्तेमाल कर रही है।