![पीएम ने कही मन की बात, देशवासी 30 सितंबर तक अघोषित आय सार्वजनिक करें](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6d70a8ea7d233bade1fabdac3b290281.jpg)
पीएम ने कही मन की बात, देशवासी 30 सितंबर तक अघोषित आय सार्वजनिक करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए 21वीं बार देशवासियों को सम्बोधित किया। यह कार्यक्रम टीवी और रेडियो पर प्रसारित किया गया। पीएम ने इस दौरान कई मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।