![पैरा एथलीट को रेलवे ने एक बार फिर दी अपर बर्थ, पहले भी सोना पड़ा था फर्श पर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/010189cfbe64a833ab879ddd26d3be84.jpg)
पैरा एथलीट को रेलवे ने एक बार फिर दी अपर बर्थ, पहले भी सोना पड़ा था फर्श पर
सुवर्णा ने कहा, "मेरे साथ जैसा जून में हुआ था वैसी ही घटना मेरे साथ कल फिर से घटित हुई। दिव्यांग होने के बाद भी मुझे ऊपर की बर्थ दी गई जबकि मैंने विशेष श्रेणी (दिव्यांग कोटे) से टिकट लिया था।"