विमान में 9/11 की गूंज, रूट बदलना पड़ा
लॉस एंजलिस से फिलाडेल्फिया जा रहे एक अमेरिकी विमान में किसी यात्री ने 11 सितंबर 2001 की घटना से जुड़ी चेतावनी प्रसारित कर दी जिस कारण विमान में अफरा-तफरी मच गई। चालक दल को मजबूरन विमान फिलाडेल्फिया के बजाय फीनिक्स ले जाना पड़ा।