![उत्तर कोरिया ने संरा प्रमुख की यात्रा अचानक रद्द की](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3b6a5429285af49996e322baedceffa0.jpg)
उत्तर कोरिया ने संरा प्रमुख की यात्रा अचानक रद्द की
उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून को एक औद्योगिक जोन की यात्रा संबंधी दिए गए निमंत्रण को बुधवार को रद्द कर दिया है। बान ने अचानक उठाए गए इस कदम को बहुत खेदजनक करार दिया है।