![मानसरोवर यात्रा, पुराने रास्ते का रोमांस बरकरार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/da3915ce7931495f1b273a4acfb64193.jpg)
मानसरोवर यात्रा, पुराने रास्ते का रोमांस बरकरार
कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए इस साल से शुरू हुए नए रास्ते, (सिक्किम से हो कर गुजरने वाला) के कारण उत्तराखंड से होकर जाने वाले पुराने मार्ग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। इस रास्ते को लेकर तीर्थ यात्रियों के बीच आकर्षण कम नहीं हुआ है।