![चेन्नई का शतक मेरी चुनौतीपूर्ण पारियों में से एक: कोहली](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b926d6befd1a12e4d5c4bb8d66bd331f.jpg)
चेन्नई का शतक मेरी चुनौतीपूर्ण पारियों में से एक: कोहली
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई के चौथे एकदिवसीय मैच में मैच विजयी शतक जड़ने के बाद थके हुए लेकिन खुश भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि यह पारी उनके करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण पारियों में से एक है।