![गुजरात में देश का पहला इस्लामिक बैंक खुलेगा, देगा 30 मेडिकल वैन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8a15cf8bde1b39f0f0df6429fc1291a0.jpg)
गुजरात में देश का पहला इस्लामिक बैंक खुलेगा, देगा 30 मेडिकल वैन
सऊदी अरब के जेद्दाह का इस्लामिक डेवेलपमेंट बैंक गुजरात में अपनी शाखा खोलने जा रहा है। यह देश का पहला इस्लामिक बैंक होगा। बैंक गुजरात को सामाजिक क्षेत्र में विकास के लिए 30 मेडिकल वैन भी देगा। अंग्रेजी मीडिया के अनुसार बैंक के 56 इस्लामिक देश सदस्य हैं।