![सहारा की 39000 करोड़ की एंबी वैली कुर्क होगी, सुप्रीम कोर्ट ने दिए आदेश](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1e67caa0fa45971b46de09856cc49e89.jpg)
सहारा की 39000 करोड़ की एंबी वैली कुर्क होगी, सुप्रीम कोर्ट ने दिए आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह की पुणे में एंबी वैली को कुर्क करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने साथ ही सहारा से ऐसी संपत्तियों की सूची देने को भी कहा है, जिन पर कोई देनदारी नहीं है, जिससे इनकी नीलामी कर शेष 14,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की मूल राशि वसूली जा सके।