![एनकाउंटर से पहले दुजाना के बोल, 'बधाई हो, आपने मुझे पकड़ लिया, पर मैं सरेंडर नहीं करूंगा'](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/314581618571679be2d836721003c963.jpg)
एनकाउंटर से पहले दुजाना के बोल, 'बधाई हो, आपने मुझे पकड़ लिया, पर मैं सरेंडर नहीं करूंगा'
मंगलवार को पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबू दुजाना मारे गए थे। बताया जा रहा है कि दुजाना ने आर्मी के सामने सरेंडर करने से इंकार कर दिया था।