![मीडिया की खबर लेगा फिल्मकार बना यह पत्रकार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7c1f281c3abeb1d57b560c00e19eb6db.jpg)
मीडिया की खबर लेगा फिल्मकार बना यह पत्रकार
खबरों की दुनिया के लोग फिल्मी दुनिया में छा गए हैं। ऐसे ही लोगों में एक और नाम है, शैलेंद्र पांडेय का। शैलेंद्र एक नामी अखबार में फोटो-संपादक के रूप में काम कर चुके हैं। अब वह लेखक-निर्माता-निर्देशक के रूप में नई पारी खेल रहे हैं। इस पारी का आगाज 22 सितंबर से हो रहा है, फिल्म का नाम है, जेडी।