![किताब के जरिए अब्दुल कयूम ने बयां किया दर्द](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/db73e1d51aa94c2c0f7ff7250d80de1b.jpg)
किताब के जरिए अब्दुल कयूम ने बयां किया दर्द
गुजरात के अक्षरधाम मंदिर में आतंकी हमले के इल्जाम से बरी हुए मुफ्ती अब्दुल कयूम ने अपने दर्द को किताब के जरिए बताया है। '11 साल जेल में' शीर्षक से लिखी गई इस किताब में कयूम ने पुलिस प्रताड़ना से लेकर सामाजिक बुराइयों के बारे में विस्तार से लिखा है।