![टीम इंडिया के बॉलिंग कोच बने भरत अरुण, संजय बांगर असिस्टेंट कोच](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/52d89555fd422791dc07cee5b5982055.jpg)
टीम इंडिया के बॉलिंग कोच बने भरत अरुण, संजय बांगर असिस्टेंट कोच
पूर्व तेज गेंदबाज भरत अरुण को भारतीय क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्तल किया गया है। साथ ही, संजय बांगर को टीम का सहायक कोच जबकि आर. श्रीधर टीम को फील्डिंग कोच नियुक्त किया है।