पिछले कई दिनों से जारी सिक्किम सेक्टर का डोकलाम विवाद मुद्दा सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है। चीन डोकलाम को लेकर गुरुवार को एक बार फिर भारत को धमकी दी है।
चीन से विवाद पर सुषमा स्वराज ने कहा कि सभी को धीरज और संयम बनाए रखना होता है। युद्ध से समाधान नहीं निकलता। सेना को तैयार रखना होता है। धैर्य, भाषा संयम और रणनीतिक रास्तों से हल निकालने की कोशिश की जा रही है।
चीन में बुजुर्गों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले साथ के आंकडों के अनुसार इस वक्त चीन में 23 करोड़ लोग यानि कुल आबादी का करीब 17 फीसदी हिस्सा बूढ़े लोगो का हैं।
डोकलाम को लेकर पिछले डेढ़ महीने से जारी तनातनी के बीच एक बार फिर चीन ने भारत को चेताने की कोशिश की है। चीन ने कहा है कि भारत इस भ्रम में न रहे कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के चीन दौरे के दौरान विवाद सुलझाने पर बात होगी।
चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू कियान ने कहा है कि भारत सीमा से तुरंत अपने सैनिक हटाए। इसके बाद ही समस्या के समाधान पर आगे बात होगी। प्रवक्ता ने कहा कि भारत किसी तरह के भ्रम में रहे और अपनी गलती सुधारे।