![बॉलीवुड ने की अमरनाथ आतंकी हमले की निंदा, अभिजीत ने कहा- हिंदू ही हिंदू का दुश्मन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6742bba599c71ce0edda3802ff033cff.jpg)
बॉलीवुड ने की अमरनाथ आतंकी हमले की निंदा, अभिजीत ने कहा- हिंदू ही हिंदू का दुश्मन
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले की एक स्वर में निंदा की और इसे बेहद शमर्नाक कृत्य बताया। वहीं, इसी बीच सिंगर अभिजीत ने हमले को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।