![J&K: अनंतनाग के बिजबेहड़ा में आतंकी हमला, सेना ने किया इलाके का घेराव](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e81509599395eb0618f111ba0edd00c3.jpg)
J&K: अनंतनाग के बिजबेहड़ा में आतंकी हमला, सेना ने किया इलाके का घेराव
जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के बिजबेहड़ा में सीआरपीएफ कैंप के पास आतंकी हमले को अंजाम दिया गया। जिस दौरान कैंप के पास हमला किया गया उस समय कैंप में आर्मी और सीआरपीएफ के जवान ठहरे हुए थे। सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके को घेर लिया है।