![कारात ने कहा, भाजपा और संघ परिवार का एजेंडा फासीवादी नहीं](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ef52739547c53e641d5254c5cd03b577.jpg)
कारात ने कहा, भाजपा और संघ परिवार का एजेंडा फासीवादी नहीं
मार्क्सवादी इतिहासकार इरफान हबीब के एक पत्र के जवाब में माकपा के पूर्व महासचिव प्रकाश कारात ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने नाम लिए बगैर इरफान हबीब के साथ ही महासचिव सीताराम येचुरी को भी आड़े हाथों लिया है।