![बच्चों को सीमा पर तैनात सैनिकों से मिलाएंः ईरानी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/770638096280179e04c2726ddfe470a1.jpg)
बच्चों को सीमा पर तैनात सैनिकों से मिलाएंः ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को कहा कि बच्चों को सीमा पर तैनात सैनिकों से जाकर मिलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि उनमें इन सैनिकों की सेवाओं के प्रति एक बेहतर समभुा विकसित हो सके और साथ ही सैनिकों की सेवाओं के प्रति देश का आभार भी व्यक्त किया जा सके।