![BRD में नहीं थमा मौत का सिलसिला, योगी ने कहा, 'ऐसा न हो, लोग सरकार के भरोसे छोड़ दें बच्चे'](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/32b64105a2dcbe19f613e1753bfaa3d4.jpg)
BRD में नहीं थमा मौत का सिलसिला, योगी ने कहा, 'ऐसा न हो, लोग सरकार के भरोसे छोड़ दें बच्चे'
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर पीके सिंह का कहना है कि अचानक ज्यादा मौतें भले ही हो गई हैं लेकिन इस मौसम में ये कोई असामान्य बात नहीं है।