![खुशखबर : सरकार ने कोरोनरी स्टेंट के दाम 85 प्रतिशत तक कम किये](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0493c300e10aa29752e6b8b76f421f40.jpg)
खुशखबर : सरकार ने कोरोनरी स्टेंट के दाम 85 प्रतिशत तक कम किये
रोगियों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने कोरोनरी स्टेंट की कीमत 85 प्रतिशत तक कम कर दी है और बेयर मेटल के स्टेंट की कीमत 7,260 रुपये और दवा घुलने वाले स्टेंट के दाम 29,600 तय किये गये हैं।