![इस बंगाली शॉर्ट फिल्म का हर कोई दीवाना क्यों?](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9de7b5f400bf19a8433ff55b8d2bb0ca.jpg)
इस बंगाली शॉर्ट फिल्म का हर कोई दीवाना क्यों?
कहानी फिल्म के निर्देशक सुजॉय घोष की 14 मिनट की शॉर्ट फिल्म अहिल्या की धूम मची हुई है। यू ट्यूब पर इसके लाखों लाइक्स और शेयर हैं। मात्र 14 मिनट की अवधि में सुजॉय ने ऐसा क्या रच दिया कि लोग इतने दीवाने हो गए हैं।