![भोपाल में उत्तर प्रदेश महोत्सव](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/68890a33f80383278ff403f6ea49263e.jpg)
भोपाल में उत्तर प्रदेश महोत्सव
भारत भवन में 10 से 19 जुलाई 2015 तक उत्तर प्रदेश महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इस महोत्सव में कला प्रदर्शनी, गायन, वादन, नृत्य, कविता पाठ, वक्तव्य, नाटक, फिल्म प्रदर्शन और व्यंजन मेला आदि कार्यक्रम होंगे।