![कालाधन बर्बाद होने का दावा साबित हो रहा खोखला, बैंकों में जमा हो रही भारी नकदी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/16030ad2a35baac4c56c56ff5cfa1b43.jpg)
कालाधन बर्बाद होने का दावा साबित हो रहा खोखला, बैंकों में जमा हो रही भारी नकदी
नोटबंदी के ऐलान के बाद मोदी सरकार ने दावा किया था कि इससे काला धन बर्बाद होगा लेकिन जिस तेजी से बैंकों में पुराने नोटों के भंडार भर रहे हैं, उससे ये दावे खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को बंद कर दिए जाने के के बाद सरकार खुद अपने अनुमानों में घिरती नजर आ रही है।