मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतक जड़ने के बाद तीन विकेट भी चटकाए जिससे किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को नौ रन से हरा दिया।
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की स्थिति मजबूत होती जा रही है। पिछले दोनों मैंच उसने उम्दा प्रदर्शन की बदौलत जीते हैं। आरसीबी के खिलाफ जहां युसूफ पठान का बल्ला बोला था तो पंजाब के खिलाफ चमत्कारिक आलराउंडर आंद्र रसेल ने अंतिम ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी कर टीम की झोली में जीत डाल दी।
ब्रसेल्स हवाई अड्डे में आज दो विस्फोट हुए जिसमें एक व्यक्ति की मौत और कई लोगों के घायल होने की सूचना है। हवाई अड्डे पर यह विस्फोट उस समय हुए जब सुबह के व्यस्त समय में हजारों यात्री चेक इन के लिए हवाई अड्डे पहुंचे हुए थे।
ब्रसेल्स हवाई अड्डे में आज हुए विस्फोट में अपुष्ट सूत्रों से खबर आ रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ कर 21 हो गई है। लगभग 35 लोग घायल हुए हैं। हवाई अड्डे पर हुए विस्फोट की जिम्मेदारी लेने पर भी अलग-अलग मत है।
पाकिस्तान के अशांत पेशावर शहर में सरकारी कर्मियों को लेकर जा रही एक बस में बुधवार को शक्तिशाली बम विस्फोट होने से तीन महिलाओं सहित कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक अन्य लोग घायल हो गए। वाहन में रखे बम में उस समय विस्फोट हुआ जब बस सरकारी कर्मचारियों को लेकर मर्दान से पेशावर पहुंची।
अभिनेता संजय दत्त 25 फरवरी को पुणे की येरवडा जेल से रिहा होने के बाद मुंबई स्थित अपने घर जाने के लिए चार्टर्ड विमान की सवारी करेंगे। संजय दत्त 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों से जुड़े होने के कारण पुणे जेल में सजा काट रहे हैं। इतने दिनों जेल में किए गए श्रम के लिए उन्हें 500 रुपये से भी कम मेहनताना मिलेगा।
संसद में हो रहे लगातार शोर-शराबे से आजिज आकर संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने भावुक होकर कहा कि कांग्रेस देशहित में संसद चलने दे। वेकैंया ने कहा कि कांग्रेस सांसदों को नियम और कानून से कुछ लेना-देना नहीं है। संसद की कार्यवाही में अड़चन डालना उनकी आदत सी बन गई है।
खूंखार आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने यमन के अदन शहर में आज हुए एक कार बम हमले की जिम्मेदारी का दावा किया है जिसमें अदन के गवर्नर की मौत हो गई। यह विस्फोट शहर के एक रिहाइशी इलाके में हुआ। इस हमले में गवर्नर जफर साद के अलावा उनके साथ रहे कई सुरक्षकर्मियों की भी मौत हो गई।