![सब्सिडी से मजबूत नहीं हो सकता रियल्टी क्षेत्र : जेटली](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3f12aabe9d39dd1bde298b9ebd853a6e.jpg)
सब्सिडी से मजबूत नहीं हो सकता रियल्टी क्षेत्र : जेटली
रियल एस्टेट कारोबार के लिए मंदी का दौर शीघ्र समाप्त होने की उम्मीद करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि इस क्षेत्र को बाजार अर्थव्यवस्था पर जीवित रहना होगा और सब्सिडी उसके अस्तित्व का मूलाधार नहीं होना चाहिए।