अखिलेश के एक और करीबी विधायक को सपा से निकाला
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी विधान परिषद के सदस्य उदयवीर सिंह को पार्टी से छह सालों के लिए निष्कासित कर दिया गया है। इससे पहले अखिलेश के करीबी विधान परिषद के सदस्य सुनील साजन, आनंद भदौरिया और संजय लाठर को पार्टी से निकाला जा चुका है।