![सारदा समूह की 134 संपत्तियों की कुर्की का आदेश](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/62b47a3853bea1a3f16e7d8bf6aaaff1.jpg)
सारदा समूह की 134 संपत्तियों की कुर्की का आदेश
प्रतिभूति बाजार विनियामक सेबी ने निवेशकों से गैरकानूनी तरीके से धन वसूलने के आरोप में फंसी पश्चिम बंगाल की कंपनी सारदा रियल्टी इंडिया लि. और इसके प्रमुख सुदीप्त सेन की 134 संपत्तियों की कुर्की के आदेश जारी किए है। यह कुर्की इस फर्म से विभिन्न शुल्कों और ब्याज सहित 774.3 करोड़ रुपये की वसूली के सिलसिले में की गई है।