![कोच कुंबले चाहते हैं अपने फैसले हम खुद करें : राहुल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b931c0c4c682f7d3c3869c13f2370af8.jpg)
कोच कुंबले चाहते हैं अपने फैसले हम खुद करें : राहुल
कर्नाटक के प्रतिभावान सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को खुशी है कि नये मुख्य कोच अनिल कुंबले ने राष्ट्रीय टीम के सदस्यों को अधिकार देने का फैसला किया है जिससे कि वे अपने फैसले स्वयं कर सकें।