![विदेश में भी जीतने का माद्दा रखती है यह टीम : कुंबले](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4159d04b5f7e8fe31585fb9de8b09c0c.jpg)
विदेश में भी जीतने का माद्दा रखती है यह टीम : कुंबले
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने मंगलवार को कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा जीत ने साबित कर दिया है कि यह टीम अपनी सरजमीं के अलावा विदेशी धरती पर भी जीत दर्ज करने का माद्दा रखती है।