!['नोटबंदी पर सरकार से बातचीत पिछले साल के आरंभ में शुरू हुई'](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c5755dd4ae3c48710f57053011cd3c8c.jpg)
'नोटबंदी पर सरकार से बातचीत पिछले साल के आरंभ में शुरू हुई'
समझा जाता है कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने नोटबंदी पर संसदीय समिति को बताया कि इस प्रक्रिया पर रिजर्व बैंक और सरकार के बीच बातचीत पिछले साल के आरंभ में शुरू हो गयी थी।