![हमारे पड़ोसी हमसे ज्यादा खुश, वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट में भारत को 122 वां स्थान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9dd2fc95262f8dc1961d0446fdffd884.jpg)
हमारे पड़ोसी हमसे ज्यादा खुश, वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट में भारत को 122 वां स्थान
भारत से ज्यादा उसके पड़ोसी देश पाकिस्तान, नेपाल, चीन, भूटान, बांग्लादेश और श्रीलंका हैं। एक वैश्विक रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवाद के पनाहगाह पाक और बेहद गरीब नेपाल जैसे देश भी खुशहाली के मामले में भारत को पीछे छोड़ चुके हैं।