![पूर्व आईएएस अधिकारी बैजल होंगे दिल्ली के नये उपराज्यपाल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/bfbb75bd535c7b78ec259fbb7566b0f8.jpg)
पूर्व आईएएस अधिकारी बैजल होंगे दिल्ली के नये उपराज्यपाल
शीर्ष आईएएस अधिकारी अनिल बैजल को आज दिल्ली का अगला उपराज्यपाल नियुक्त कर दिया गया। नजीब जंग के एकाएक इस्तीफा देने के बाद से यह पद रिक्त है। 1969 बैच के आईएएस अधिकारी बैजल अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के अधीन केंद्रीय गृह सचिव थे और साथ ही अन्य मंत्रालयों में महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं।