![उइगुर मुस्लिमों के बुर्के पर चीन ने लगाया प्रतिबंध](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4e3f4f1c4d15b7ed227e67128cfd049c.jpg)
उइगुर मुस्लिमों के बुर्के पर चीन ने लगाया प्रतिबंध
उइगुर मुस्लिमों की बहुलता वाले अशांत शिनजियांग प्रांत में बुर्के को प्रतिबंधित करने के बाद चीन ने अपने आपराधिक कानून में संशोधन किया है जिसके तहत दूसरों पर अतिवादियों का परिधान पहनने का दबाव डालना अपराध हो गया है।