![राम जेठमलानी अब नहीं लड़ेंगे केजरीवाल का केस, फीस भी मांगी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3ca12fc572d972892ab0c8026776be27.jpg)
राम जेठमलानी अब नहीं लड़ेंगे केजरीवाल का केस, फीस भी मांगी
वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मानहानि के मुकदमें नहीं लड़ेंगे। इसके अलावा जेठमलानी ने सीएम केजरीवाल से अपने बकाए फीस की भी मांग की है, जो 2 करोड़ रुपये है।