लॉन टेनिस में 18 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके स्विट्जरलैंड के दिग्ग्ज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर इस साल फ्रेंच ओपन में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय लिया है। चैंपियन फेडरर का कहना है कि उन्होंने यह कदम एटीपी टूर को ध्यान में रखकर उठाया है।
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने भीषण गर्मी और उमस के अलावा गाएल मोंफिल्स की नकारात्मक रणनीति से पार पाते हुए अमेरिकी ओपन फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना स्टान वावरिंका से होगा।
गत चैम्पियन और दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने लगातार दसवीं बार अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जब फ्रांस के जो विलफ्राइड सोंगा क्वार्टर फाइनल में 6-3, 6-2 से पिछड़ने के बाद रिटायर हो गए। इसी तरह दुनिया की नंबर एक युगल खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी चेक जोड़ीदार बारबरा स्टायकोवा क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त कैरोलीन गार्शिया और क्रिस्टीना म्लादेनोविच से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गई। सानिया की हार के साथ यूएस ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है।
मौजूदा चैंपियन नोवाक जोकोविच ने आसान जीत के साथ यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है लेकिन 14 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता राफेल नडाल पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में फ्रांस के लुकास पोइली से हारकर बाहर हो गये। 22 साल के विश्व में 25वें नंबर के पोइली विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंचे थे। उन्होंने स्पेनिश सुपरस्टार को 6-1, 2-6, 6-4, 3-6, 7-6 से हराया।