![बिहार दौरे पर जाएंगी मीरा कुमार, नहीं करेंगी सीएम नीतीश से मुलाकात](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6574e27f67e5e597ee71c89e3e96a422.jpg)
बिहार दौरे पर जाएंगी मीरा कुमार, नहीं करेंगी सीएम नीतीश से मुलाकात
राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की तरफ से मीरा कुमार के नाम की घोषणा करने के बाद बिहार के सीएम नीतीश ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा था कि 'बिहार की बेटी' को हार के लिए क्यों चुना गया। उन्होंने कहा था कि संप्रग सरकार के कार्यकाल में दो बार अवसर आए, तो उस समय क्यों नहीं उन्हें उम्मीदवार बनाया।