![काजोल का स्पष्टीकरण, मीट गाय का नहीं भैंस का था](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9c2145c005554f9f1a0b5631bc8547de.jpg)
काजोल का स्पष्टीकरण, मीट गाय का नहीं भैंस का था
बीफ खाने की वीडियो को लेकर शुरु हुए विवादों के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने अपनी सफाई पेश की है। काजोल ने ट्वीट कर यह साफ कहा कि उनके वीडियो में जिस 'बीफ' की बात कही गई वह 'मिसकम्यूरनिकेशन' था। काजोल ने कहा कि यह भैंस का मांस था, बीफ नहीं।