![बांग्लादेश में होगा मोदी-ममता का भव्य स्वागत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d5acaffd2767603ec5ef4b48f5657c77.jpg)
बांग्लादेश में होगा मोदी-ममता का भव्य स्वागत
बांग्लादेश की पहली यात्रा पर शनिवार को ढाका पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं और दोनों देशों को इस यात्रा से दि्वपक्षीय संबंधों के नई ऊंचाइयों तक पहुंचने तथा आर्थिक एवं व्यापार संबंधों की संभावनाओं के पर्याप्त दोहन की उम्मीद है।