![डीटीसी ड्राइवर की हत्या के विरोध में बस हड़ताल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/16654ab8a5b671643ed081c481fbaa14.jpg)
डीटीसी ड्राइवर की हत्या के विरोध में बस हड़ताल
दिल्ली में रोडरेज के एक मामले में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के एक ड्राइवर की हत्या के विरोध में डीटीसी बसों के ड्राइवर हड़ताल पर हैं। दिल्ली की सड़कों से बसें नदारद हैं, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।