![बीसीसीआई महिला क्रिकेटरों को विदेशी लीग में खेलने की स्वीकृति देने की तैयारी में](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b448cd608ca569db37518697f90dd237.jpg)
बीसीसीआई महिला क्रिकेटरों को विदेशी लीग में खेलने की स्वीकृति देने की तैयारी में
भारतीय महिला क्रिकेटरों के लिए केंद्रीय अनुबंध शुरू करने की योजना के बाद बीसीसीआई मिताली राज, झूलन गोस्वामी जैसी खिलाड़ियों को महिला बिग बैश लीग जैसे टूर्नामेंटों में खेलने की स्वीकृति दे सकता है।