अब डीएमयू ट्रेनों में लगेंगे एसी डिब्बे
भारतीय रेल ने अपनी डेमू (डीईएमयू) रेलगाडियों के लिए अब तक का पहला वातानुकूलित डिब्बा (कार) विकसित किया है। अभी तक डीईएमयू रेलगाडियों में केवल गैर वातानुकूलित डिब्बे लगाए जाते थे। वातानुकूलित डिब्बों का निर्माण भारतीय रेल के चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्टरी (आईसीएफ) में किया गया है। वर्तमान आठ डिब्बों की डीईएमयू रेलगाडियों में ऐसे दो नव विकसित वातानुकूलित डिब्बे होंगे।