![तीस्ता सीतलवाड़ के दो एनजीओ को नोटिस](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/67e2e5d4233cae9f12421bf0a18ab247.jpg)
तीस्ता सीतलवाड़ के दो एनजीओ को नोटिस
गुजरात के दंगों से जुड़े मामलों को जोर-शोर से उठाने वाली सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ और उनके पति जावेद आनंद को घेरने का एक और प्रयास किया गया है। इस बार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनके द्वारा संचालित दो एनजीओ को विदेशी चंदा नियमन कानून (एफसीआरए) के उल्लंघन का आरोप लगाया है।