![एसबीआई का होम लोन सस्ता, जानिए कितनी होगी ईएमआई](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b922041e172c7fc8173107907a47c353.jpg)
एसबीआई का होम लोन सस्ता, जानिए कितनी होगी ईएमआई
भारतीय स्टेट बैंक ने होम लोन के ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत तक की कटौती की है। एसबीआई ने होम लोन पर ब्याज की दरें 0.1 फीसदी से 0.25 फीसदी तक घटा दी है।अब होम लोन पर ब्याज दर 8.60 फीसदी से कम होकर 8.35 फीसदी हो गया है।